फटाफट (25 नई पोस्ट):

Saturday, November 18, 2006

हम


हम बनाएंगे वतन को
हम सजाएंगे चमन को
हम ।

हम बताएंगे सभी को
कूट कूट कर भरा है हम में
दम ।

हम बनाएंगे वतन को
हम सजाएंगे चमन को
हम ।

मंज़िल सबको लेकर चलना
मुश्किल राहों से गुज़रना
आँधी आए तुफाँ आए
हौसला हुआ कभी ना
कम ।

हम बनाएंगे वतन को
हम सजाएंगे चमन को
हम ।

सुख दुख चुनने की हिम्मत है
बढ़ते रहने की ताकत है
जहाँ जहाँ भी हम जाएंगे
हो जाएगा खुशनुमा
मौसम ।

हम बनाएंगे वतन को
हम सजाएंगे चमन को
हम ।

हम बताएंगे सभी को
कूट कूट कर भरा है हम में
दम ।

हम बनाएंगे वतन को
हम सजाएंगे चमन को
हम ।

तुषार जोशी, नागपुर

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

2 कविताप्रेमियों का कहना है :

Anonymous का कहना है कि -

tushar जी बहुत ही सरल tarike से आपने deshbhakti की bhawna को ukera है.
badhai हो
alok singh "sahil"

jeje का कहना है कि -

patriots jersey
chrome hearts
nmd r1
adidas ultra boost
links of london sale
fitflops sale clearance
yeezy boost 350
adidas superstar
longchamp handbags
roshe run

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)