फटाफट (25 नई पोस्ट):

Friday, March 30, 2007

मेरे बगल वाली नदी


लोहे के पुल से

कोई ट्रेन

धड़धड़ाती हुई गुजरती है

बूढ़ी नदी

चौक कर जाग जाती है।

पानी के मोटे चश्मे से

झाँकती हैं

दो लिजलिजी आखें

बुदबुदाती है नींद में

जैसे ही आँख लगती है

कोई मल्लाह मारता है चप्पू

पकी छाती में

बेचारी ऐंठ कर रह जाती है

दिन भर घिसटती रहती है अपने आपको

थकी-थकी नींद से बोझिल..................

....मेरे बगल वाली नदी

कभी चैन की नींद सो नहीं पाती है।


कवि-मनीष वंदेमातरम्

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

10 कविताप्रेमियों का कहना है :

SahityaShilpi का कहना है कि -

सचमुच आजकल ज्यादातर नदियों की हालत देखकर यही लगता है कि जैसे वो बस खुद को घसीट रहीं हों। बहुत अच्छा लिखा है आपने। ऐसे ही लिखते रहें। आपकी अगली कविता की प्रतीक्षा रहेगी।

Mohinder56 का कहना है कि -

जो ऊपर से शांत नजर आते हैं उनके भीतरी तुफ़ान से सावधान रहना चाहिये... चाहे तो मल्लाह या मछुआरे से पूछ कर देख लीजिये...

रंजू भाटिया का कहना है कि -

बहुत ही सुंदर तरीक़े से लिखा है ...एक सच को कविता के रूप में पढ़ना अच्छा लगा !!

princcess का कहना है कि -

nice personification.
congrates manishjee

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

वाह मनीष जी यह आपकी बेहतरीन कविता है। दृष्य खींचते से बिम्ब हैं और छू कर गुजरती हुई संवेदनायें..आपको बधाई।

*** राजीव रंजन प्रसाद

Alok Shankar का कहना है कि -

यह आपकी अबतक की सबसे अच्छी कविता है … अच्छा है … लिखते रहिये

Anonymous का कहना है कि -

संवेदनाओं को अच्छा स्वरूप दिया है आपने.

कोई मल्लाह मारता है चप्पू
पकी छाती में
बेचारी ऐंठ कर रह जाती है


घटना विशेष का संजीव चित्रण करती आपकी ये पंक्तियाँ शानदार है. बधाई!

पंकज का कहना है कि -

सोचने की बात है कि जो व्यक्ति निर्जीवों को इतने करीब से देख सकता है;
वो जीवधारियोंसे कितना लगाव रखता होगा।
बेहतरीन, मनीष जी।

विश्व दीपक का कहना है कि -

नदी का मानवीकरण कहूँ या फिर मानव का नदीकरण , हर रूप में यह कविता जीवन के कटु सत्यों को हीं दर्शाती है।
मनीष जी की अब तक की सबसे अच्छी कविता यहाँ प्रस्तुत हुई है, ऎसा मेरा मानना है। इसके लिए मैं शैलेश जी का शुक्रगुजार हूँ।

raybanoutlet001 का कहना है कि -

michael kors handbags
the north face
chicago bulls
cleveland cavaliers
omega watches
cheap oakley sunglasses
nike outlet store
yeezy boost 350 black
jordan shoes
arizona cardinals jerseys

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)