फटाफट (25 नई पोस्ट):

Tuesday, August 14, 2007

सठिया गया है देश चलो जश्न मनायें



गाँधी की नये फ्रेम में तस्वीर सजायें,
सठिया गया है देश चलो जश्न मनायें।।

हमने भी गिरेबाँ के बटन खोल दिये हैं
थी शर्म, कबाड़ी ने रद्दी में खरीदी है
बीड़ी जला रहे हैं अपने जिगर से यारों
ये पूँछ खुदा ने जो सीधी ही नहीं दी है
हम अपनी जवानी में वो आग लगाते हैं
कुत्तों को, सियारों को जो राह दिखाते हैं

मौसम है उत्सव का, लेकर मशाल आओ
हम पर जो उठ रहे हैं, वो प्रश्न जलायें।
सठिया गया है देश, चलो जश्न मनायें।।

आज़ाद का मतलब, सड़कों पे पिघल जाओ
आज़ाद का मतलब है, बस - रेल जलाओ
आज़ाद का मतलब है, एक चक्रवात हो लो
आज़ाद का मतलब है पश्चिम की बात बोलो
सब रॉक-रोल हो कर चरसो-अफीम में गुम
हो कर कलर आये, फिर से सलीम में गुम

आज़ाद ख्याली हैं, दिल फेंक मवाली हैं
सपने न हमसे देखो, उम्मीद भाड़ जाये।
सठिया गया है देश, चलो जश्न मनायें।।

पूछा था जवानी ने, हमसे सवाल क्यों है
बुड्ढे जो तख्तो-ताज पे उनको तो घेरिये
बच्चे कल की आशा, उनकी बदलो भाषा
"मुट्ठी में क्या है पूछें", सर हाँथ फेरिये
टैटू भी गुदाना है, बालों को रंगाना है
कानों में नयी बाली, हम नहीं हैं खाली

मत बजाओ थाली, बच्चों बजाओ ताली
सुननी नहीं हो गाली तो राय न लायें।
सठिया गया है देश, चलो जश्न मनायें॥

ले कर कलम खड़ा था, मैं भूमि में गड़ा था
हँसने लगा वो पागल, जो पास ही खड़ा था
बोला कि अपने घर को, घर का चराग फूँके
वो आईने के अक्स पर, हर शख्स आज थूके
भटके हुए जहाज को आजाद नहीं कहते
लश्कर के ठिकानों को आबाद नहीं कहते

तुम अपनी कलम घिस्सो, दीपक ही जलाओ
वो गीत लिखो जिसको, बहरों को सुनायें
सठिया गया है देश चलो, जश्न मनायें॥

*** राजीव रंजन प्रसाद
9.08.2007

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

22 कविताप्रेमियों का कहना है :

अभिषेक सागर का कहना है कि -

इस कविता में आपने नये तरह की उपमायें रची हैं जो कि ओजस्विता को गहराई प्रदान करती है। आजादी की साठवी साल गिरह पर युवा जागृति के लिये लिखी गयी यह कविता ओजपूर्ण भी है और संदेशप्रद भी है।

Mohinder56 का कहना है कि -

राजीव जी,
सुन्दर लिखा है आपने... इससे मिलता जुलता ही कुछ मैने अपने ब्लोग पर आज ही डाला है .. सच में ६० साल की आजादी के बाद भी क्या हम आजाद है.. और आजादी का क्या अर्थ है... समझना और समझाना मुशकिल लगता है...

रंजू भाटिया का कहना है कि -

तुम अपनी कलम घिस्सो, दीपक ही जलाओ
वो गीत लिखो जिसको, बहरों को सुनायें
सठिया गया है देश चलो, जश्न मनायें॥

बहुत ही सुंदर और सही बातो को व्यकत करती रचना लिखी है आपने राजीव जी,

RAVI KANT का कहना है कि -

राजीव जी,
बधाई। बहुत खूब! क्या बात कही है आपने!

ले कर कलम खड़ा था, मैं भूमि में गड़ा था
हँसने लगा वो पागल, जो पास ही खड़ा था
बोला कि अपने घर को, घर का चराग फूँके
वो आईने के अक्स पर, हर शख्स आज थूके
भटके हुए जहाज को आजाद नहीं कहते
लश्कर के ठिकानों को आबाद नहीं कहते

जागृति का यह मुखर स्वर प्रशंसनीय है।

Anonymous का कहना है कि -

राजीव जी,
स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर आपके द्वारा ऐसी ही कविता लिखे जाने की मुझे उम्मीद थी। काश भारतवासी ये समझ पायें!!
धन्यवाद,
तपन शर्मा

मनीष वंदेमातरम् का कहना है कि -

desh k sthiyane pe apko bdhai.......


ek sjg nagrik ki chita ko bdi shjta se pesh kia hai apne

anuradha srivastav का कहना है कि -

राजीव जी तीखा कटाक्ष है
आज़ाद का मतलब, सड़कों पे पिघल जाओ
आज़ाद का मतलब है, बस - रेल जलाओ
आज़ाद का मतलब है, एक चक्रवात हो लो
आज़ाद का मतलब है पश्चिम की बात बोलो
सब रॉक-रोल हो कर चरसो-अफीम में गुम
हो कर कलर आये, फिर से सलीम में गुम
खाना -पूर्ति करते हैं हम देश भक्ति के नाम पर ।
मखौल सा उडाते है अपनी ही व्यवस्थाऒं और जीवन मूल्यों का ।

शोभा का कहना है कि -

राजीव जी
बहुत ही सुन्दर कविता है । देख रही हूँ हमारे सभी कवि मित्र
प्रासंगिक विषय पर लिख रहे हैं । बहुत स्वाभाविक भी है ।
आज प्रत्येक भारतीय के मन में अनेक मिले- जुले भाव हैं ।
कोई कुछ भी कहे मैं तो इसे देश भक्ति ही कहूँगी । देश के
नौजवाँ अगर इतना भी सोचते हैं तो चिन्ता की कोई बात नहीं ।
भारत माता एकदम निश्चिन्त होजाएगी । इतनी सुन्दर रचना के
लिए बधाई ।

Anupama का कहना है कि -

Desh Prem ka jazbaa koot koot kar bhara hai kavita me....aachi likhi hai......good points are picked up...aap ko swatantra diwas ki shubh kaamnaayen...Jai Hind

SahityaShilpi का कहना है कि -

बहुत खूब राजीव जी!
आज़ादी वास्तव में अभी पूरी तरह नहीं आ पायी है और इसकी सबसे बड़ी वज़ह शायद लोगों द्वारा आज़ादी का गलत अर्थ लगा लेना ही है. आज अधिकतर लोग अपने निज़ी स्वार्थों तथा तात्कालिक मौज़मस्ती के लिये आज़ादी के नाम का दुरुपयोग करते नज़र आते हैं. और ऐसे ही लोगों के कारण वास्तविक आज़ादी आज भी हमसे दूर है. आपने अपनी कविता में ऐसे कई सवालों को आवाज़ दी है. धन्यवाद!

Anonymous का कहना है कि -

मित्र राजीव,

कविता हमेशा की तरह अच्छी है।

रिपुदमन

Alok Shankar का कहना है कि -

राजीव जी
गाँधी की नये फ्रेम में तस्वीर सजायें,
सठिया गया है देश चलो जश्न मनायें।।

बहुत अच्छी शुरुआत है ।और आपने पहली ही दो लाइनों में आधी बात कह डाली ।

"बीड़ी जला रहे हैं अपने जिगर से यारों" यह फ़िल्मी "गाने बीड़ी जलैइले जिगर से पिया" से मिलती है ।
"आज़ाद का मतलब, सड़कों पे पिघल जाओ
आज़ाद का मतलब है, बस - रेल जलाओ
आज़ाद का मतलब है, एक चक्रवात हो लो
आज़ाद का मतलब है पश्चिम की बात बोलो"
काफ़ी गहरा प्रहार और कथन में नवीनता । आपका ट्रेड्मार्क ।

"तुम अपनी कलम घिस्सो, दीपक ही जलाओ"

यह आपकि ही कविता कलम घसीटों से मिलती लगी ।
पर आपने जो लिखा है और जो भाव डाले हैं उसके बारे में हरेक भारतवासी को आत्मावलोकन करने की जरुरत है ।

गौरव सोलंकी का कहना है कि -

कविता जोशीली है और कविता के रूप में भी सुन्दर है। कल से मेरे मन में भी कुछ ऐसा ही लिखने का जज़्बा आ रहा था, लेकिन अब तक तो कुछ लिख नहीं पाया।
और आपको पढ़ने पर तो मज़ा आ ही जाता है। जो जहाँ कहना होता है, आप बिल्कुल वहीं और पूरे स्पष्ट होकर कहते हैं।
कभी कभी लगा कि जैसे आप स्वयं को दोहरा सा रहे हैं, लेकिन यह बात मैं positively कह रहा हूँ। यह दोहराव भी आवश्यक और सुखद होता है।
भटके हुए जहाज को आजाद नहीं कहते
लश्कर के ठिकानों को आबाद नहीं कहते
बहुत सुन्दर पंक्तियाँ हैं ये..इन्हें रचने पर अतिरिक्त बधाई।

विश्व दीपक का कहना है कि -

समसामयिक विषय पर लिखी गई कविता नहीं कहूँगा मै, यह तो न जाने कितने समय से चली आ रही कुरीतियों पर लिखी गई कविता है। आपने सही लिखा है कि हमें स्वतंत्रता का मोल समझना होगा। जिस तरह से आज के युवा अपना दायित्व भूलते जा रहे है, वह दिन दूर नहीं जान पड़ता है जब देश फिर से गुलामी की राह चल पड़ेगा। राजीव जी आपसे स्वतंत्रता दिवस पर ऎसी हीं रचना की उम्मीद थी ।

गाँधी की नये फ्रेम में तस्वीर सजायें,
सठिया गया है देश चलो जश्न मनायें।।

आज़ाद का मतलब, सड़कों पे पिघल जाओ
आज़ाद का मतलब है, बस - रेल जलाओ
आज़ाद का मतलब है, एक चक्रवात हो लो
आज़ाद का मतलब है पश्चिम की बात बोलो

ले कर कलम खड़ा था, मैं भूमि में गड़ा था
हँसने लगा वो पागल, जो पास ही खड़ा था
बोला कि अपने घर को, घर का चराग फूँके
वो आईने के अक्स पर, हर शख्स आज थूके
भटके हुए जहाज को आजाद नहीं कहते
लश्कर के ठिकानों को आबाद नहीं कहते

दिल दहला देती हैं ये पंक्तियाँ। एक ओजपूर्ण और संदेशप्रद कविता के लिए बधाई स्वीकारें।

Anonymous का कहना है कि -

भटके हुए जहाज को आजाद नहीं कहते
लश्कर के ठिकानों को आबाद नहीं कहते

Ashcharya hai ki fir bhi hum jashn-ae-azaadi, har saal ki tarah manayenge.

badhaiyyan mere bachpan ke mitra.

Roopesh Singhare

Anonymous का कहना है कि -

पहला तो शीर्षक़ ही अदभुत आकर्षण रखता है.............
और फिर कविता के लिए क्या कहूँ शब्द नही मिल रहे राजीव जी,,,,,,,,,,,,,,,
आपके सामने नत मस्तक होने को जी चाहता है
एक सटीक और अदभुत प्राभवोतपदक कविता.........

बिंब ,शिल्प अलंकार और भाव भी अदभुत हैं
और क्या कहूँ.....
कुछ पंक्तिया बहुत पसंद आईं सो उल्लेखित कर रहा हूँ..................

हमने भी गिरेबाँ के बटन खोल दिये हैं
थी शर्म, कबाड़ी ने रद्दी में खरीदी है
बीड़ी जला रहे हैं अपने जिगर से यारों
ये पूँछ खुदा ने जो सीधी ही नहीं दी है
हम अपनी जवानी में वो आग लगाते हैं
कुत्तों को, सियारों को जो राह दिखाते हैं
तथा
आज़ाद का मतलब है, एक चक्रवात हो लो
आज़ाद का मतलब है पश्चिम की बात बोलो
सब रॉक-रोल हो कर चरसो-अफीम में गुम
हो कर कलर आये, फिर से सलीम में गुम
और
ले कर कलम खड़ा था, मैं भूमि में गड़ा था
हँसने लगा वो पागल, जो पास ही खड़ा था
बोला कि अपने घर को, घर का चराग फूँके
वो आईने के अक्स पर, हर शख्स आज थूके
भटके हुए जहाज को आजाद नहीं कहते
लश्कर के ठिकानों को आबाद नहीं कहते

आप से और भी इस ही तरह की कविताओं की आशा रखता हूँ क्यूँकी मै छह कर भी हास्य और व्याग्य से ओट प्रोत कविता नही लिख पाता
आप के व्याग्य हँसते तो है ही और युवाओं पर उंगलियाँ भी खड़ी करते हैं

धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ

विपिन चौहान "मन" का कहना है कि -

राजीव जी....
बहुत बहुत बधाई..
रचना समय की माँग के हिसाब से सटीक बैठी है..
यथार्थ चित्रण के लिये धन्यबाद..

गाँधी की नये फ्रेम में तस्वीर सजायें,
सठिया गया है देश चलो जश्न मनायें।।

आज़ाद का मतलब, सड़कों पे पिघल जाओ
आज़ाद का मतलब है, बस - रेल जलाओ
आज़ाद का मतलब है, एक चक्रवात हो लो
आज़ाद का मतलब है पश्चिम की बात बोलो

ले कर कलम खड़ा था, मैं भूमि में गड़ा था
हँसने लगा वो पागल, जो पास ही खड़ा था
बोला कि अपने घर को, घर का चराग फूँके
वो आईने के अक्स पर, हर शख्स आज थूके
भटके हुए जहाज को आजाद नहीं कहते
लश्कर के ठिकानों को आबाद नहीं कहते...


बेहतरीन रचना....
वाह.

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

प्रिय आलोक जी

"बीड़ी जला रहे हैं अपने जिगर से यारों" इस लिये फ़िल्मी गाने "बीड़ी जलैइले जिगर से पिया" से मिलती है चूंकि उसी गीत का इस्तेमाल् मैंने यहाँ कटाक्ष के लिये किया है। यह डुप्लीकेसी नहीं इंटेंशनली है।

*** राजीव रंजन प्रसाद

Gaurav Shukla का कहना है कि -

राजीव जी,
बहुत विलम्ब हुआ, क्षमाप्रार्थी हूँ

"सठिया गया है देश चलो जश्न मनायें"

बात तो सही है, मैं बार-बार ही कहता हूँ कि आप कवि के रूप में अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभाते हैं
बिल्कुल सटीक बिम्ब कविता को और भी प्रभावी बना देते हैं

"बीड़ी जला रहे हैं अपने जिगर से यारों
ये पूँछ खुदा ने जो सीधी ही नहीं दी है"
"हम पर जो उठ रहे हैं, वो प्रश्न जलायें"

और आपकी यह पंक्तियां कम से कम २ ही मिनट के लिये सही पढने वालों को हिलायेंगी तो हैं ही

"आज़ाद का मतलब, सड़कों पे पिघल जाओ
आज़ाद का मतलब है, बस - रेल जलाओ
आज़ाद का मतलब है, एक चक्रवात हो लो
आज़ाद का मतलब है पश्चिम की बात बोलो
सब रॉक-रोल हो कर चरसो-अफीम में गुम
हो कर कलर आये, फिर से सलीम में गुम

आज़ाद ख्याली हैं, दिल फेंक मवाली हैं
सपने न हमसे देखो, उम्मीद भाड़ जाये।"

"भटके हुए जहाज को आजाद नहीं कहते
लश्कर के ठिकानों को आबाद नहीं कहते

तुम अपनी कलम घिस्सो, दीपक ही जलाओ
वो गीत लिखो जिसको, बहरों को सुनायें
सठिया गया है देश चलो, जश्न मनाये"

सब कुछ कह गये आप इस छोटी सी कविता में
उत्कृष्ट रचना, प्रेरक काव्य के लिये हार्दिक आभार

सस्नेह
गौरव शुक्ल

Avanish Gautam का कहना है कि -

भटके हुए जहाज को आजाद नहीं कहते
लश्कर के ठिकानों को आबाद नहीं कहते...

...आप हमेशा मुझे प्रभावित करते है.

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

राजीव जी,

इस गीत में आपने अपने आप को दुहराया है। मैंने ग़ौर किया कि आप युवाओं को केवल उनके लड़की पटाने, लड़की घुमाने आदि को टारगेट करते हैं। आपने 'निठारी के मासूम भूतों ने पूछा', 'कलम घसीटों तुम्हें नमन् है' आदि में भी यही बिम्ब अपनाये हैं। आजादी की साठवीं सालगिरह पर भी यदि आपको व्यंग्य करना था तो तमाम विसंगतियों, विडम्बनाओं को सम्मिलित कर सकते थे। लगता है आपने पूरा डाटा खंगाला नहीं।

Pallavi saxena का कहना है कि -

देश के हालातों की सच्चाई बयां करती सशक्त कविता...सामी मिले आपको कभी तो आयेगा मेरी भी पोस्ट पर आपका स्वागत है।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)