फटाफट (25 नई पोस्ट):

Thursday, January 17, 2008

क्षणिकाएँ


हम लोग
समझदारी के तीसियों बरसों को
छील देते हैं
बहकने के तीन मिनट,
अजीब बहकावे की माया है,
अजीब हैं

बहकते हुए हम लोग।


ख़बर
रात को सोते हुए
एक बेवज़ह सा ख़याल आया,
सुबह न जग पाऊँ

तो क्या
तुझे ख़बर मिलेगी कभी?

गाड़िया लोहार
नफ़रत है मेरी शक्ल से
तो कहा होता एक बार,
ऐसे क्यों भटकती फिरती हो
गाड़िया लोहारों की तरह।

आत्महत्या
अजीब आदत है
साँसें दे देकर
दर्दों को जिलाए रखना,
वो सच कहती थी-
तुम खुद को मारोगे किसी दिन।

मेरा चाँद
आज आग ने इजाजत दी होगी
सूरज को
चाँद से परिणय की,

सूरज की सेज पर
मेरा चाँद...

हाल-चाल
कुछ नया नहीं,
आज फिर एक खत लिखा
और फाड़कर
देर तक रोता रहा।

उल्टी गिनती
मैं घटता जा रहा हूं
दिन-ब-दिन,
तुम

और उल्टी गिनती का
तुम्हारा शौक!

चाँद की चोरी
चाँदनी गायब है
कल आधी रात के बाद से,
इल्ज़ाम है मेरे ख़्वाबों पर
चाँद चुराने का।

मेरा दिन
किसी दिन सूरज उगे
तो निकलना तुम धूप बनकर,
मैं भी तो कह सकूं कभी
कि आज मेरा दिन है।

बदतमीज़
मैं कभी कभी
बहुत बदतमीज़ हो जाता हूं,
पूछता हूं अपने पेड़ से,
क्यों पनपने दिया
मुझ सा कड़वा फल?

वाह!
काली दीवारों का घिर आना
छत के आसमान में
और दर्द की मूसलाधार बारिश...
वाह!
अबके बरस खूब रोएँगे।


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

23 कविताप्रेमियों का कहना है :

seema gupta का कहना है कि -

आत्महत्या
अजीब आदत है
साँसें दे देकर
दर्दों को जिलाए रखना,
वो सच कहती थी-
तुम खुद को मारोगे किसी दिन।

"बहुत सुंदर और भावपूर्ण हैं, एक एक शब्द अपने आप मे एक भाव व्यक्त कर रहा है.
Regards

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

बहुत खूब है |
बधाई ...
लेकिन यह ....

बदतमीज़
मैं कभी कभी
बहुत बदतमीज़ हो जाता हूं,
पूछता हूं अपने पेड़ से,
क्यों पनपने दिया
मुझ सा कड़वा फल?
-- मुझे ऐसा लग रहां है की आप अपने पालक को दोष दे रहें है ????
कुछ खाल रहा है |
क्या मैं सही हूँ ?

-- अवनीश तिवारी

Dr. sunita yadav का कहना है कि -

ख़बर
रात को सोते हुए
एक बेवज़ह सा ख़याल आया,
सुबह न जग पाऊँ
तो क्या
तुझे ख़बर मिलेगी कभी?


बदतमीज़
मैं कभी कभी
बहुत बदतमीज़ हो जाता हूं,
पूछता हूं अपने पेड़ से,
क्यों पनपने दिया
मुझ सा कड़वा फल?

sach kaha ......pathakon ko apni lekhni se apna bana dena koi tumse siikhe ..... dher sarii shubh kamnayen :-)

sunita yadav

Anonymous का कहना है कि -

ek se badhar ek bani hai sari sknikayen,khabar,mera chand,aatmahatya,chand churane ka ilzam khwab par wah,bahut sundar,badhai ho.

jane ki koshish kar rehe hai,paavn hai ki nikalte nahi,kitni hi bar padhe hai ye kavita,jigar hai ki jane ko mannata nahi.

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

चुपके चुपके
--------
-हिन्द-युग्म के पटल को
चुप चाप पढ़ने की सोची
चुपके चुपके वाह गौरव चिल्ला पड़ा..

रंजू भाटिया का कहना है कि -

किसी दिन सूरज उगे
तो निकलना तुम धूप बनकर,
मैं भी तो कह सकूं कभी
कि आज मेरा दिन है।

बहुत सुंदर लिखी हैं सबकी सब आपने यह गौरव .अवनीश जी की बात सही लगी .सिर्फ़ वही कुछ अलग सी लगी !!

Sajeev का कहना है कि -

waah ek se badhkar ek, par ab to adaat si ho gayi, gaurav aur kshanikayen jaise ek ho gayi hain, ek dusare ka paryaay, badhaai

डाॅ रामजी गिरि का कहना है कि -

"ख़बर
रात को सोते हुए
एक बेवज़ह सा ख़याल आया,
सुबह न जग पाऊँ
तो क्या
तुझे ख़बर मिलेगी कभी"

ये पसंद आई..

Anonymous का कहना है कि -

जब भी सोचा आज लिखूं
कुछ हट कर कुछ ख़ास लिखूं
तुम सामने आये
अब सोचा नहीं लिखूं
पर ऐसे तो तुम
लिखने ही न दोगे .......

ये सच है मित्र अब शब्दों की कमी महसूस हो रही है
बधाई स्वीकारो
avinash chandra

Anonymous का कहना है कि -

..........किसी दिन सूरज उगे
तो निकलना तुम धूप बनकर,
मैं भी तो कह सकूं कभी
कि आज मेरा दिन है।
it shows true love for someone special.....like people say sabkuch ley lo woh dey dou , .......nd dusri wali
ख़बर
रात को सोते हुए
एक बेवज़ह सा ख़याल आया,
सुबह न जग पाऊँ
तो क्या
तुझे ख़बर मिलेगी कभी"

its touchy one.......

Alpana Verma का कहना है कि -

क्षणिकाएँ-
१-हम लोग-
अच्छी लगी.
नयापन है.
२-ख़बर-
साधारण लगी.
३-गाड़िया लोहार
-ठीक है.
४-आत्महत्या
बहुत अच्छी लगी.
५-मेरा चाँद-
बहुत सुंदर है.
६-हाल-चाल-
बहुत कुछ कह जाती है.अच्छी प्रस्तुति लगी.
७-उल्टी गिनती
-अच्छी है.अर्थपूरण !
८-मेरा दिन-'किसी दिन सूरज उगे
तो निकलना तुम धूप बनकर'
बहुत प्यारे भाव हैं.'
९-बदतमीज़-
भावपूरण ,सवेदंशील रचना.
१०-वाह!-
बहुत ही सुंदर-बहुत अच्छी लगी-

Anonymous का कहना है कि -

सोलंकी जी हर क्षणिका अपने में ढेरों भाव समेटे हुए अच्छी लगी,
बधाई हो
आलोक सिंह "साहिल"

sushant jha का कहना है कि -

गौरव भाई आप एक वज़ह हो मेरे लिए पता नहीं किस तरह के.....सुभानअल्््लाह !

Avanish Gautam का कहना है कि -

गौरव भाई मज़ा कुछ कम आया!

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

पहली क्षणिका बहुत सच्ची है। मैं २-३ तीन मिनटों में बहककर अपने २५ वर्ष की समझदारी कई बार खोया हूँ, इसलिए पता है। पता नहीं लोग क्यों नहीं बहकते? कहीं समझदारी अप्राकृतिक तो नहीं!

दूसरी क्षणिका बिलकुल आपके अंदाज़ में है। मज़ा आ गया।

बाकी क्षणिकाओं में बात तो है लेकिन आपसे अपेक्षाएँ शायद ज्यादा हैं।

गौरव सोलंकी का कहना है कि -

शैलेश जी और अवनीश जी, कोशिश करूंगा कि अपेक्षाओं पर खरा उतरता रहूं।

अवनीश जी और रंजना जी, 'बदतमीज़' में आपने पेड़ और फल का अर्थ बिल्कुल सही समझा, लेकिन क्षणिका का अर्थ जरा अलग था। उसकी यहाँ अपनी व्याख्या नहीं करूंगा, नहीं तो वह बाकी पाठकों के साथ अन्याय होगा।
सुशांत जी, यह जानकर बहुत खुशी हुई कि मैं आपके लिए किसी तरह की वज़ह हूं। :)
आप सभी के स्नेह के लिए बहुत आभारी हूं।

kamal का कहना है कि -

ख़बर
रात को सोते हुए
एक बेवज़ह सा ख़याल आया,
सुबह न जग पाऊँ
तो क्या
तुझे ख़बर मिलेगी कभी?

सुबह आप हमारी खबर तो ले लेंगे ना ..

विश्व दीपक का कहना है कि -

कुछ नया नहीं,
आज फिर एक खत लिखा
और फाड़कर
देर तक रोता रहा।

और उल्टी गिनती का
तुम्हारा शौक!

मैं भी तो कह सकूं कभी
कि आज मेरा दिन है।

वाह!
अबके बरस खूब रोएँगे।

क्या बात है मियाँ! सही जा रहे हो। क्षणिकाओं के साम्राज्य पर फिर से तुमने आक्रमण कर दिया है। अब लगता है कि मुझे फिर से कोई antidote लाना होगा,"चाँद को एक्सटेंशन type " :)

बधाई स्वीकारों।
-विश्व दीपक 'तन्हा'

Anonymous का कहना है कि -

[b][url=http://soft-buy-oem-7.com/item/2260-Adobe-Creative-Suite-5-Master-Collection.html]Adobe Creative Suite 5 Master Collection - $249.95[/url]
[url=http://soft-buy-oem-7.com/item/2134-Windows-7-Ultimate-64-bit.html]Windows 7 Ultimate 64 bit - $79.95[/url]
[url=http://soft-buy-oem-7.com/item/1535-Windows-XP-Professional-with-Service-Pack-3.html]Windows XP Professional with Service Pack 3 - $59.95[/url]
[url=http://soft-buy-oem-7.com/item/2272-Office-Professional-Plus-2010-64-bit.html]Office Professional Plus 2010 64-bit - $79.95[/url]
[url=http://soft-buy-oem-7.com/item/2259-Adobe-Photoshop-CS5-Extended.html]Adobe Photoshop CS5 Extended - $69.95[/url]
[url=http://soft-buy-oem-7.com/item/1826-CorelDRAW-Graphics-Suite-X4.html]CorelDRAW Graphics Suite X4 - $119.95[/url]
[url=http://soft-buy-oem-7.com/item/2256-AutoCAD-2011.html]AutoCAD 2011 - $199.95[/url]
[url=http://soft-buy-oem-7.com/item/2262-Norton-360-Version-4.0-Premier-Edition.html]Norton 360 Version 4.0 Premier Edition - $49.95[/url]
[url=http://soft-buy-oem-7.com/item/2299-Adobe-Creative-Suite-5-Master-Collection-for-MAC.html]Adobe Creative Suite 5 Master Collection for MAC - $259.95[/url]
[url=http://soft-buy-oem-7.com/item/2295-Adobe-Photoshop-CS5-Extended-for-MAC.html]Adobe Photoshop CS5 Extended for MAC - $69.95[/url]
[url=http://soft-buy-oem-7.com/item/2296-Adobe-Dreamweaver-CS5-for-MAC.html]Adobe Dreamweaver CS5 for MAC - $69.95[/url]
[url=http://soft-buy-oem-7.com/item/1832-Microsoft-Office-2008-Standart-Edition-for-Mac.html]Microsoft Office 2008 Standart Edition for Mac - $119.95[/url]
[url=http://soft-buy-oem-7.com/item/1996-Mac-OS-X-10.6-Snow-Leopard.html]Mac OS X 10.6 Snow Leopard - $29.95[/url]

[url=http://soft-buy-oem-7.com/][img]http://soft-buy-oem-7.com/img/baner/big1.jpg[/img][/url]

cheap software uk, [url=http://soft-buy-oem-7.com/]macromedia com software flash fl4about[/url]
[url=http://soft-buy-oem-7.com/]purchase cheap software[/url] adobe creative suite 3 mac upgrade sell software online
macromedia flash player software for [url=http://soft-buy-oem-7.com/]discount software sales[/url] oem software on another
[url=http://soft-buy-oem-7.com/]buy erp software[/url] adobe educational software
[url=http://soft-buy-oem-7.com/]is cheap software[/url] sell educational software
asu software store [url=http://soft-buy-oem-7.com/]software shop of[/url]

[url=http://www.petra.steiermarkblog.com/2009/04/19/outback-tour-teil-1-darwin/comment-page-1/#comment-4320]acdsee free photo program[/url]
[url=http://www.mototuning.com/accessoires/forum.php3?id_article=40&retour=article.php3%252525253Fid_article%252525253D40]student discounts for software[/url]
[url=http://www.podcastrant.com/matb_wordpress/?p=5]software product price[/url]
[url=http://computer.pusan.ac.kr/jhpark/technote/main.cgi?board=FREE_BOARD&command=guest_email&textnum=1202467284]to buy microsoft software in[/url]
[url=http://www.velochronique.com/chroniques/forum.php3?id_article=632&retour=article.php3?id_article%25252525253D632]key acdsee[/url][/b]

Anonymous का कहना है कि -

hi!This was a really brilliant Topics!
I come from milan, I was luck to approach your theme in yahoo
Also I get much in your website really thanks very much i will come daily

Anonymous का कहना है कि -

[url=http://buyaccutaneorderpillsonline.com/#20570]cheap generic accutane[/url] - buy accutane , http://buyaccutaneorderpillsonline.com/#19065 accutane online without prescription

Anonymous का कहना है कि -

[url=http://buyonlinelasixone.com/#9491]order lasix[/url] - cheap lasix , http://buyonlinelasixone.com/#20508 lasix online

adidas nmd का कहना है कि -

ugg boots
new balance shoes
chicago bulls jersey
49ers jersey
skechers shoes
hugo boss suits
adidas nmd
saics running shoes
ugg outlet
ugg outlet

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)