फटाफट (25 नई पोस्ट):

Sunday, February 17, 2008

देश


---

दो बैल
नदी के दो किनारों की तरह
सड़क के किनारों को मिलाते हुए
पुट्ठों पर ढोते हुए वजन
गाड़ी का ,कोचवान के डंडों का;
पसीने से
सड़क की धूल गूँथते हैं -
उनका देश
सड़क की धूल फ़ाँकता है ।

कड़ी दुपहर में
नंगे बदन
अपने
और धरती के
फ़टे होठों पर
जीभ फ़िराता किसान -
जो अब तक यही समझता है,
कि उसकी तस्वीर लिखते वक्त
खुदा कोई रंग भरना भूल गया ;
जो हर दिन
पेड़ की डाली पर लटकी रस्सी
और घर जाने वाली सड़क
से एक चुनने में एक जीवन बिता देता है,
और फ़िर भी बच्चों की आँखों
में आधी रोटी की चमक नहीं देख पाता -
उसका देश
भूखे पेट सोता है ।

आलीशान दफ़्तरों में
दरवाज़ों पर सलामी दागते,
चेहरे पर मुस्कान का पोस्टर लगाये
स्वागत करते ,
ए टी एम का दरवाज़ा खोलते,
गाड़ियों के शीशे पोंछते,
घरों के दरवाजे पर खड़े
गार्ड-
जिनके जीवन की कोई भी चीज़ सिक्योर नहीं है -
न जान,
न वर्दी,
न नींद-
उनका देश
लम्हे गिनता है ।

सीमा पर
बूढ़े होते जवान,
देश के लिये मरने की
घर की छत , यादो की मरम्मत की
बच्चों को स्कूल ले जाने की,
घर लौटकर , दरवाजा खोलती बीवी को देख मुस्कुराने की,
ख्वाहिश लिये जीते हैं -
उनका देश
मरता है, शहीद नहीं होता ।

जाने वह कौन सा देश है,
जो लाल किले पर झंडा फ़हराता है ।
-आलोक शंकर

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

22 कविताप्रेमियों का कहना है :

Harihar का कहना है कि -

आलोक जी
आपकी कविता दिल
को छू जाती है
जो हर दिन
पेड़ की डाली पर लटकी रस्सी
और घर जाने वाली सड़क
से एक चुनने में एक जीवन बिता देता है,
और फ़िर भी बच्चों की आँखों
में आधी रोटी की चमक नहीं देख पाता -
उसका देश
भूखे पेट सोता है ।

mehek का कहना है कि -

बहुत भावुक बना दिया आपकी कविता ने ,हर शब्द एक तिस छोड़ जाता है दिल में ,बहुत बढ़िया लिखा है और सच भी.

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

जाने वह कौन सा देश है,
जो लाल किले पर झंडा फ़हराता है ।????

सही सवाल

अवनीश तिवारी

विश्व दीपक का कहना है कि -

आलोक जी,
इस कविता के हरेक शब्द दिल को छू लेने वाले हैं। बधाई स्वीकारें।

-विश्व दीपक ’तन्हा’

शोभा का कहना है कि -

आलोक जी
बहुत ही सुंदर चित्र खींचा है देश का -
आलीशान दफ़्तरों में
दरवाज़ों पर सलामी दागते,
चेहरे पर मुस्कान का पोस्टर लगाये
स्वागत करते ,
ए टी एम का दरवाज़ा खोलते,
गाड़ियों के शीशे पोंछते,
घरों के दरवाजे पर खड़े
साधूवाद

SahityaShilpi का कहना है कि -

आलोक जी! हमेशा की तरह इस बार भी आपकी सोच ने लाजवाब कर दिया. पर आपके स्तर को देखते हुये रचना में काव्यात्मकता कम लगी. यदि रचना को गद्य की तरह लिखा जाता तो एक अच्छा लेख बन सकती थी. फिर भी आप अपनी बत पाठक तक पहु~म्चाने में सफल रहे हैं.

Nikhil का कहना है कि -

२६ जनवरी के बाद से आपकी कविता का सरोकार बदल गया है...आप अलग लगने लगे हैं..शब्द और सिमटे हुए होते तो कविता का मर्म और उभर पाता..
वैसे, इस विषय पर तो कुछ भी लिखा जाए, दाद होगी ही....

निखिल

Unknown का कहना है कि -

आलोक जी

हृदयस्पर्शी .. !!
ऐसा प्रतीत होता है ..... रोज भोगते है हम सभी. परन्तु संवेदना ... ?
.... बस इससे आगे और कुछ नहीं

गौरव सोलंकी का कहना है कि -

चिंतन बिल्कुल ईमानदार है, लेकिन कविता एकाध जगह कृत्रिम सी हो गई। हो सकता है कि वह अनायास ही हुआ हो, लेकिन इस विषय पर इतना कुछ लिखा जाता है कि अलग दिखने के लिए और मेहनत की आवश्यकता थी।

विपुल का कहना है कि -

बहुत खूब आलोक जी.. चेतना को झकझोरने में सफल रहे आप.. हर पैरा का अंत चुभता सा है | शब्दों मे अपनी वेदना को बखूबी ढाला है आपने ..
हाँ शब्द कुछ कम होते तो और निखार आ जाता शायद कविता में ... बधाई स्वीकारिये..

RAVI KANT का कहना है कि -

आलोक जी,सहमत हुँ आपके विचारों से।
जाने वह कौन सा देश है,
जो लाल किले पर झंडा फ़हराता है
सुन्दर रचना।

Anonymous का कहना है कि -

बेहतरी,बेहतरीन......आलोक जी,एक एक शब्द मानो फुरसत से तराशे गए हों,आनंद आ गया.
बधाई हो सर जी
आलोक सिंह "साहिल"

दिवाकर मिश्र का कहना है कि -

बधाई आलोक शंकर जी,

सचमुच आपकी कविता देश की दशा को सोचने पर मजबूर करती है । हर क्षेत्र में कितनी चिन्तनीय दशाएँ हैं, सारी तो कहना ही सम्भव नहीं है । इन दुर्दशाओं में से जितना भी हम कम कर सकें, हमें करना चाहिए । माना कि एक व्यक्ति सब कुछ नहीं कर सकता है पर बूँद बूँद से घट भर सकता है ।

रंजू भाटिया का कहना है कि -

अलोक जी बहुत सुंदर रचना !!

seema gupta का कहना है कि -

आलोक जी,
इस कविता हृदयस्पर्शी दिल को छू लेने वाले हैं। Wonderful.
Regards

Mohinder56 का कहना है कि -

आलोक जी,

बैल न हो, किसान न हो, जवान न हो...तो देश कहां बचता है.. फ़िर भी हर कोई अपने लिये कुछ न कुछ करते हुए अन्जाने में देश के लिये कुछ न कुछ कर रहा है...

सवाल गम्भीर हैं मगर जबाब भी हमें ही देने हैं
भाव भरी सुन्दर रचना के लिये बधाई

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

आह!!!

यही तो कविता है, और क्या है.....

"जाने वह कौन सा देश है,
जो लाल किले पर झंडा फ़हराता है ।"

*** राजीव रंजन प्रसाद

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

सुन्दर कविता अलोक जी..

बहुत बहुत साधूवाद..

Avanish Gautam का कहना है कि -

अच्छी कविता.

Alpana Verma का कहना है कि -

कई सवाल जो हर बार बिना उत्तर रह जाते हैं....फ़िर भी हर बार पूछे जाते हैं क्योंकि उनका उत्तर तलाशना है..आप की कविता भी दिमाग के तारों को झकझोर जाती है..और सोचने पर मजबूर करती है---अच्छी रचना है.

Sajeev का कहना है कि -

ek imandaar koshish hai yeh kavita...alok ji badhaai

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

यादो- यादों

अच्छी कविता है आलोक जी। आपने कविता की कई विधाओं को बेहतर जिया है।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)