फटाफट (25 नई पोस्ट):

Friday, February 29, 2008

शह और मात


मन की शतरंज,
चौंसठ दोरंगी खानों की बिसात,
उस पार सोलह मोहरे तुम्हारे,
इस पार सोलह मेरे,
तुम - आशा के अनुरूप,
अडिग, आश्वस्त, और निश्चिंत .
मैं, बीते अनुभवों से कुछ,
सहमा, डरा, और अव्यवस्थित,
तुमने इजहार का प्यादा आगे किया,
तो मैंने तकरार का रोढा अडा दिया,
मेरे इनकार के मजबूत प्यादे को,
तुम्हारे इकरार के नाज़ुक वार ने ख़ाक कर दिया,
सेंध लग चुकी थी,
तुम उन्मुक्त नदी सी बह आयी,
और मेरे अहम् और गरूर के ऊंटों को निगल गयी,
कामना और वासना के दो बेलगाम घोड़े भी,
नतमस्तक हो गए, तुम्हारे समर्पण के आगे,
मेरे दो दमदार साथी, साधना और तपस्या के हाथी,
बस मुंह देखते रह गए, और तुमने जीत लिया -
मेरे विश्वास का व़जीर.
जानता हूँ अब,
प्रेम रुपी बादशाह की किलाबंदी टूट चुकी है,
प्रेम पर प्रेम का क़ब्जा हो चुका है,
बेशक रही एक तरफा इस बाजी की हर बात,
पर सच कहूँ ?
मैंने ख़ुद को विजेता सा पाया,
जब तुमने मुस्कुराते होंठों से कहा -
यह शह है और ये मात....

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

21 कविताप्रेमियों का कहना है :

Anonymous का कहना है कि -

wah wah

Harihar का कहना है कि -

गजब कर दी संजीव जी!
शह और मात के बाद भी जीत गए !

और मेरे अहम् और गरूर के ऊंटों को निगल गयी,
कामना और वासना के दो बेलगाम घोड़े भी,
नतमस्तक हो गए, तुम्हारे समर्पण के आगे,
मेरे दो दमदार साथी, साधना और तपस्या के हाथी,
बस मुंह देखते रह गए, और तुमने जीत लिया -

बहुत खूब

Mohinder56 का कहना है कि -

सजीव जी,

जब हार गले का "हार" हो जाये तो मात भी शह हो जाती है :)

Anupama का कहना है कि -

Kavita kaafi dum daar hai...mujhe bahut pasand aai...ek shatranj ki baazi hum bhi khel liye aaj to :)

Anonymous का कहना है कि -

Dear Sanjeev ji,
bahut sundar, bahut khoob, bahut achha chitran kiya hai aapne pyar mein "shah-maat" ke khel ka.

Badhai,

Sanjeev'Satya'

anuradha srivastav का कहना है कि -

बहुत सुन्दर.........

गीता पंडित का कहना है कि -

तुम - आशा के अनुरूप,
अडिग, आश्वस्त, और निश्चिंत .
मैं, बीते अनुभवों से कुछ,
सहमा, डरा, और अव्यवस्थित,


तुम उन्मुक्त नदी सी बह आयी,
और मेरे अहम् और गरूर के ऊंटों को निगल गयी,


पर सच कहूँ ?
मैंने ख़ुद को विजेता सा पाया,


वाह्.....
य्थार्थ कितनी सुंदरता से
श्ब्द-शब्द में ढाला है.....

काश!हर एक-तरफा प्यार की...
ऐसी ही शय और मात होती....

बधाई ...आपको संजीव जी

स-स्नेह
गीता पंडित

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

सजीव जी,

बिम्ब बहुत ही अनूठा चुना है आपनें। सतरंज की यह बाजी हारने (जीतने) की शुभकामनायें...

बहुत अच्छी रचना।

*** राजीव रंजन प्रसाद

तपन शर्मा Tapan Sharma का कहना है कि -

बहुत अच्छा सजीव जी, अंत पढ़कर तो मजा आ गया।

रंजू भाटिया का कहना है कि -

बेशक रही एक तरफा इस बाजी की हर बात,
पर सच कहूँ ?
मैंने ख़ुद को विजेता सा पाया,
जब तुमने मुस्कुराते होंठों से कहा -
यह शह है और ये मात....

बहुत सुंदर सजीव जी .बहुत पसन्द आई आपकी यह रचना !

shivani का कहना है कि -

बहुत उम्दा ,गज़ब का खेल खेला है सजीव जी आपने .....क्या बात है....शायद शतरंज आपका पसंदीदा खेल है !बहुत अच्छी कविता है ...बधाई के हक़दार हैं आप .....

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

सजीव जी...

बहुत ही सुन्दर कविता मजा आ गया अनूठी लगी

नवीन बिम्बों के साथ
कमाल की शह-मात

mehek का कहना है कि -

pyar ke shataranj ki bisad aur bhavnao ke mohre wah bahut hi sundar.

SahityaShilpi का कहना है कि -

मकतब-ए-इश्क में इक ढंग निराला देखा
उसको छुट्टी न मिली जिसको सबक याद हुआ

सुंदर रचना!

RAVI KANT का कहना है कि -

सजीव जी, बहुत खूब। मुझे याद आया-

भंवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो
कहाँ तक चलोगे किनारे-किनारे
अज़ब चीज है ये मुहब्बत की बाज़ी
जो हारे वो जीते,जो जीते वो हारे

विश्व दीपक का कहना है कि -

बहुत हीं उम्दा रचना है सजीव जी!

गालिब ने शह और मात की बात को जीने और मरने से क्या बखूबी जोड़ा था:

"उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पर दम निकले"

आपकी रचना में उसी एहसास की बू है।

बधाई स्वीकारें।

-विश्व दीपक ’तन्हा’

Dr. sunita yadav का कहना है कि -

प्रेम रुपी बादशाह की किलाबंदी टूट चुकी है,
प्रेम पर प्रेम का क़ब्जा हो चुका है,
बेशक रही एक तरफा इस बाजी की हर बात,
पर सच कहूँ ?
मैंने ख़ुद को विजेता सा पाया,
जब तुमने मुस्कुराते होंठों से कहा -
यह शह है और ये मात....
विस्मित,इतनी सुंदर अभिव्यक्ति ...दिल को भा गयी

Alpana Verma का कहना है कि -

नयी कल्पना नया रूप कविता में देखने को मिला.
प्रीत की हर बाजी में हार के ही जीत का मजा आता है,यह आप की शह और मात में भी देखने को मिला.
खूब रही आप की यह बाजी भी !

Anonymous का कहना है कि -

DIL KHUSH KAR DIYA.....WAAH

Unknown का कहना है कि -

michael kors handbags
red valentino
nike blazer
michael kors uk
michael kors handbags
mont blanc pens outlet
michael kors outlet clearance
cowboys jerseys
philadelphia eagles jerseys
tiffany and co outlet

adidas nmd का कहना है कि -

michael kors uk
yeezy boost 350 white
adidas nmd
michael kors handbags outlet
coach outlet
michael kors outlet
coach outlet
christian louboutin shoes
coach outlet
ray ban sunglasses

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)