फटाफट (25 नई पोस्ट):

Monday, April 21, 2008

पुतलों का शहर


इस शहर में सबकुछ सही होता है

ये पुतलों का शहर है

पुतलों के शहर में
हर काम सही वक़्त पर होता है
पुतले
आनाकानी नहीं करते थकान से

यहाँ सब रोते हैं अपना-अपना हिस्सा
किसी के मरने पर
पर किसी को दुःख नहीं होता
पढ़ाया नहीं जाता पुतलों के स्कूल में
दुःख

इस शहर में जो खुश हैं
वे मुस्कुराते नहीं जरुरत से ज्यादा
फेक्टोरिओं में
लगाया जाता है हँसने का रेगुलेटर
पुतलों में
वैधानिक चेतावनी के साथ

यहाँ गीत नहीं गए जाते
कहा ना
ये पुतलों का शहर है

यहाँ इंसान नहीं पाए जाते
सड़कों पर
जलाये जाते हैं वे प्रदर्शनों में
या
मिलते हैं खड़े चौराहों पर
स्थिर
पुतलों की तरह

रचनाकाल- वर्ष २००५
रचनाकार- पावस नीर (मार्च २००८ के यूनिकवि)

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

11 कविताप्रेमियों का कहना है :

seema sachdeva का कहना है कि -

यहाँ सब रोते हैं अपना-अपना हिस्सा
किसी के मरने पर
पर किसी को दुःख नहीं होता
पढ़ाया नहीं जाता पुतलों के स्कूल में
दुःख
पावस जी आपकी कविता अच्छी है , आप पुतलो के माध्यम से और भी बहुत कुछ कह सकते थे ,और समाज मी फ़ैली बुराईओ को अच्छे से व्यक्त कर सकते थे ,अगर थोड़ा और प्रयास करते तो

Prabhakar Pandey का कहना है कि -

अच्छी और यथार्थ रचना।

Kavi Kulwant का कहना है कि -

जड़ मानव
कुछ भी चेतन नही
सब जड़ है ।
यह धरा, यह आकाश
यह सृष्टि, प्राणी
मानव भी ।
बस गूंजता शोर है..
कारखानों की चिल्लाहट..
गाडियों की पों पों..
मशीनों की खड़खडा़हट है
वायु, ध्वनि प्रदूषण है ।
मानव बन गया मशीन है,
कारखानों में, फैक्ट्रियों में,
सड़कों पर, चौराहों पर,
हर तरफ मानव मशीनें हैं ।
सब जड़ है, अचेतन है ।..

mehek का कहना है कि -

मर्म स्पर्शी मगर बहुत कुछ सोचने पर मजूर करती बहुत ही अच्छी कविता बधाई

Alpana Verma का कहना है कि -

यहाँ इंसान नहीं पाए जाते
सड़कों पर
जलाये जाते हैं वे प्रदर्शनों में
या
मिलते हैं खड़े चौराहों पर
स्थिर
पुतलों की तरह
-आप के चिन्तनशील होने को दर्शा रही है यह कविता..
लिखते रहिये-शुभकामनाएं

Sajeev का कहना है कि -

पावस तुम्हारी कलम में गजब का जादू है, तुम्हारी हर कविता मुझे और विश्वास दिला देती है, कि हिंद युग्म को एक और नायाब हीरा मिल गया है , पर ये कविता शायद और बेहतर हो सकती थी.... जब तक रंग में आती है...खत्म हो जाती है...फ़िर भी सोच की खिड़कियाँ खोलने में समर्थ है... बधाई

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

पावस जी,

जन-प्रश्न के साथ एक सुन्दर कविता..

शुभकामनायें..

Anonymous का कहना है कि -

इंसान आज किस तरह मशीनी जिंदगी जी रहा है, इसका वास्तविक चित्रण है आपकी कविता , बहुत खूब पावस जी.

^^पूजा अनिल

Anonymous का कहना है कि -

अब मैं कहूँ भी तो क्या,बेहतरीन
आलोक सिंह "साहिल'

विश्व दीपक का कहना है कि -

पावस भाई!
सही फरमाया है आपने। यह पूरी दुनिया हीं पुतलों का शहर है और हम लोग महज़ पुतले।

अच्छी रचना है। बधाई स्वीकारें।

-विश्व दीपक ’तन्हा’

pinki vajpayee का कहना है कि -

behad sunder likha hai aap ne.....

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)