फटाफट (25 नई पोस्ट):

Wednesday, September 17, 2008

*** यारो मैने खूब ठगा है


यारो मैने खूब ठगा है
खुद को भी तो खूब ठगा है

पहले ठगता था औरों को
कुछ भी हाथ नहीं तब आया
जबसे लगा स्वयं को ठगने
क्या बतलाऊं,क्या-क्या पाया

पहले थी हर खुशी पराई
अब तो हर इक दर्द सगा है

किस-किस को फांसा था मैने
कैसे-कैसे ज़ाल रचे थे
अपनी अय्यारी से यारो
अपने बेगाने कौन बचे थे

औरों के मधुरिम-रंगो में
मन का कपड़ा आज रंगा है

जबसे अपने भीतर झांका
क्या बेगाने या क्या अपने
इक नाटक के पात्र सभी हैं
झूठे हैं जीवन के सपने

दुश्मन भी प्यारे अब लगते
इतना मन में प्रेम-पगा है

ऋषियो-मुनियों ने फरमाया है
माया धूर्त,महा ठगनी है
उनका हाल न पूछो हमसे
जिनको लगती यह सजनी है

जिसके मन में बसती है यह
उसके दिल में दर्द जगा है

जग की हैं बातें अलबेली
जन्म-मृत्यु की ये अठखेली
जिसने औढ़ा,प्रीत का पल्ला
पीर-विरह की उसने झेली

जीवन तो है सफर साँस का
मौत साँस के साथ दगा है

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

20 कविताप्रेमियों का कहना है :

रंजू भाटिया का कहना है कि -

जग की हैं बातें अलबेली
जन्म-मृत्यु की ये अठखेली
जिसने औढ़ा,प्रीत का पल्ला
पीर-विरह की उसने झेली

जीवन तो है सफर साँस का
मौत साँस के साथ दगा है


अच्छी लगी आपकी रचना

शोभा का कहना है कि -

जग की हैं बातें अलबेली
जन्म-मृत्यु की ये अठखेली
जिसने औढ़ा,प्रीत का पल्ला
पीर-विरह की उसने झेली

जीवन तो है सफर साँस का
मौत साँस के साथ दगा है
अच्छा लिखा है.सस्नेह.

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

यथार्थ को गुनगुनाता गीत।

neelam का कहना है कि -

कबिरा आप ठ्गायिये ,और न ठगिये कोय |
आप ठगे सुख होत है ,और ठगे दुःख होय

neelam का कहना है कि -

yahi bhaav hai na aapki kavita ka ,

ati sundar.

Vinaykant Joshi का कहना है कि -

बहुत अच्छे शब्द,
स्वत: बोलती तरन्नुम
.
जबसे लगा स्वयं को ठगने
क्या बतलाऊं,क्या-क्या पाया
पहले थी हर खुशी पराई
अब तो हर इक दर्द सगा है
.
यह स्वयम को ठगना नही, इमानदारी है |
सादर,
विनय

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

जग की हैं बातें अलबेली
जन्म-मृत्यु की ये अठखेली
जिसने औढ़ा,प्रीत का पल्ला
पीर-विरह की उसने झेली

हमको अच्छा खूब लगा है
यारो मैने खूब ठगा है...

Pooja Anil का कहना है कि -

जीवन तो है सफर साँस का
मौत साँस के साथ दगा है

बहुत खूब श्याम जी .

Rama का कहना है कि -

डा. रमा द्विवेदीsaid...

बहुत खूब ...बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति...ये पन्क्तियां बहुत अच्छी लगीं...

जीवन तो है सफर साँस का
मौत साँस के साथ दगा है

Anonymous का कहना है कि -

यदि इस को स्वर मिल जाए तो जय ही बात हो
सादर
रचना

तपन शर्मा Tapan Sharma का कहना है कि -

एक ही दिन में हिन्दयुग्म पर तीन बेहतरीन रचनायें... क्या बात है!!!

जीवन तो है सफर साँस का
मौत साँस के साथ दगा है...
बहुत बढ़िया....

Harihar का कहना है कि -

श्याम जी किन किन पंक्तियों की बात करुं
बेहद प्रभावशाली! मधुर और लयबद्ध!

पहले ठगता था औरों को
कुछ भी हाथ नहीं तब आया
जबसे लगा स्वयं को ठगने
क्या बतलाऊं,क्या-क्या पाया

पहले थी हर खुशी पराई
अब तो हर इक दर्द सगा है

विश्व दीपक का कहना है कि -

यथार्थवादी एवं दार्शनिक रचना।

कविता एक साँस में पढी जा सकती है, यदि एक दो-जगहों पर कुछ मात्राएँ हटा दी जाएँ।
जैसे-
अपने बेगाने कौन बचे थे,
ऋषियो-मुनियों ने फरमाया है

ये दोनों पंक्तियाँ सामान्य की तुलना में थोड़ी बड़ी हैं। ध्यान दीजिएगा।

वैसे बाकी रचना १०० में १०० के लायक है।

बधाई स्वीकारें।

Anonymous का कहना है कि -

आप सभी का आभार आपने गीत को गले लगाया ,
तनहा जी मात्राएँ १६ ही हैं यहाँ भी ,श्याम सखा श्याम

Unknown का कहना है कि -

जबसे अपने भीतर झांका
क्या बेगाने या क्या अपने
इक नाटक के पात्र सभी हैं
झूठे हैं जीवन के सपने


बढिया लिखा
पढ कर अच्छा लगा
सुमित भारद्वाज

दीपाली का कहना है कि -

जग की है बाते अलबेली
जन्म-मृतु की ये अठखेली
जिसने ओढा,प्रीत का पल्ला
पीर-विरह की उसने झेली

जीवन तो है सफर सांस का
मौत साँस के साथ दगा है.
अद्भुत पंक्तिया है....

देवेन्द्र पाण्डेय का कहना है कि -

जीवन तो है सफर साँस का
मौत साँस के साथ दगा है।
---लगता है ये पंक्तियाँ अंतिम साँस तक मुझे याद रहेंगी और इनके साथ श्याम सखा 'श्याम'।
-देवेन्द्र पाण्डेय।

Anonymous का कहना है कि -

श्यामजी वाकई ,जीवन तो है h सांस का ,मौत साँस के साथ दगा है,दगा जो हम न चाहते हुए भी करते हैं |हम तो युग्म पर नए हैं और सच कहूं केवल आप के कारण ठहर जाते हैं यहाँ | माधवी

Anonymous का कहना है कि -

har bar ki tarah is baar bhi shandaar.
ALOK SINGH "SAHIL"

Anonymous का कहना है कि -

har bar ki tarah is baar bhi shandaar.
ALOK SINGH "SAHIL"

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)